ssnews गृह निर्माण मंडल कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह,,,
वेद प्रसाद कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह।
स्वराज संदेश मस्तूरी।गृह निर्माण मंडल कालोनी परसदा वेद में गुरु घासीदास बाबा जी की268वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार माया अंचल लहरें , विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरें व अति विशिष्ट तिथि एस आई रामनरेश यादव उपस्थित रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सोनंत, प्रेमचंद बर्मन , रिखीराम कांत ,संजू बंजारे ,नरेश बंजारे, संतोष पाटले ,विनय सुमन, कौशल प्रसाद सोनी, अमित सोनवानी, मुकेश राय, शशीकांत कुर्रे,शशीकरण बर्मन,कमल सोनवानी, गजपाल जांगड़े ,सुखदेव मान्ड्रे,रघु यादव की उपस्थिति में समस्त कालोनीवासियों द्वारा धुमधाम से मनाया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment