ssnews बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल और अस्पताल के आस पास पान ठेले के दुकानों पर तहसीलदार अतुल वैष्णव व टिम कि कार्यवाही जारी,,,
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर स्कूल और अस्पताल के आस पास पान ठेले के दुकानों पर तहसीलदार अतुल वैष्णव व टिम कि कार्यवाही जारी....
स्वराज संदेश बिलासपुर।कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार बिलासपुर अतुल वैष्णव व राजस्व, नगर निगम, पुलिस के संयुक्त दल द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय कोनी के परिसर से लगे हुए कुल 8 दुकानों में तंबाखू संबंधित पदार्थों की जब्ती की गई है और सभी दुकानदारों को समझाइश देते हुए दुकानों को सील किए जाने की कार्यवाही की गई ।
कुछ दिन पूर्व ही बिलासपुर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को सख्त निर्देश दिए कि इसका निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने कहा है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश टीएल की बैठक में दिए थे। उन्होंने अस्पताल और स्कूल से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने को भी कहा है।
जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों एसडीएम और तहसीलदारों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बिना अनुमति के गायब रहने वाले शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने संबंधित विभागों को कहा है। उन्होंने शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 से 15 सितंबर तक विशेष शिविर आयोजित करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी दिए हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment