ssnews जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव ने नरेगा की अनियमितता को लेकर जमकर सदन में हंगामा मचाया,,,

जिला पंचायत में चल रही प्रेम कहानी बनी आफ़त,भ्रष्टाचार हावी और विकास कार्य ठप्प,समान्य सभा में हुआ जमकर हंगामा 

स्वराज संदेश बिलासपुर -:- जिला पंचायत बिलासपुर में कल सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई l बैठक में विभिन्न जनहितैषी मुद्दों के साथ ही जिला पंचायत में बिलासपुर में वसूली,कमीशखोरी व भ्रष्टाचार का मुद्दा भी मुख्य रूप से हावी रहा। मनरेगा,एसबीएम में हो रहे भारी भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत सीईओ आर.पी.चौहान के द्वारा इनको संरक्षण दिए जाने के संबंध में कई प्रकार की चर्चाएं जनप्रतिनिधि व अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच चलती रही।

बैठक में विधायक रहें उपस्थित..

वैसे तो हर बैठक की तरह यह बैठक भी हंगामेदार रही पर इस बैठक में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की उपस्थिति ने बैठक को और भी महत्वपूर्ण बना दिया और जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जो भी अधिकारी बिना कारण बताएं अनुपस्थित रहे उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के निर्देश पर शोकाज नोटिस जारी किया गया हैं। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, जितेंद्र पाण्डेय,राजेश्वर भार्गव और विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा व संतोष दुबे ने भी सदन में विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी।


स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक पर सीईओ जिला पंचायत मेहरबान क्यों...?

पिछले सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों ने एसबीएम की जिला समन्वयक पूनम तिवारी पद से हटाने का प्रस्ताव सदन में पारित किया था क्योंकि एसबीएम समन्वयक पूनम तिवारी पर सरपंचों से वसूली,ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन में क्रय किए गए सामग्री में अनियमितता व निगम में शामिल पंचायत में भुगतान की गई राशि से संबंधित कई गंभीर शिकायतें हैं। इसके बावजूद जिला पंचायत सीईओ ने उस पर कोई जांच और कार्यवाही नहीं की। इस पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक में ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी.चौहान पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाएं।



नरेगा को लेकर भी जमकर विवाद व हंगामा..

बैठक के प्रारंभ में ही राजेश्वर भार्गव व जितेंद्र पांडेय ने नरेगा की अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा मचाया सदन में उपस्थित विधायक भी उन्हें समझाने व चुप कराने का प्रयास करते रहे पर विवाद नहीं थमा,अंत तक  संबंधित अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव अड़े रहे।


जिला पंचायत में चल रही प्रेम कहानीयां रही चर्चा का विषय..

सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत में चल रही प्रेम कहानीयां चर्चा का विषय बनी रही पर इस विषय में जिला पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी मीडिया में कुछ भी कहने से बचते रहें पर सदन की गरिमा तार-तार होती रहीं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY