ssnews सांदीपनी के छात्र वंश पाटले का आल इंडिया राहा कप ओपन कराटे चैम्पियनशीप में कांस्य पदक जीता ,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी - सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्डी-मस्तुरी के छात्र वंश पाटले का 13 वर्ष आयु के 67 किलोग्राम वर्ग के लिए आल इंडिया राहा कप ओपन कराटे चैंपियनशीप 2024 में चयन हुआ । छात्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने शुभकामनाएं देते हुए छात्र के बेहतर भविष्य की कामना की। छात्र के माता-पिता श्रीमती सुशीला पाटले व गोविंद पाटले ने भी पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस अवसर विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू, खेल शिक्षक लखनलाल देवांगन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दिया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment