ssnews सांदीपनी के छात्र वंश पाटले का आल इंडिया राहा कप ओपन कराटे चैम्पियनशीप में कांस्य पदक जीता ,,,

**सांदीपनी के छात्र वंश पाटले का आल इंडिया राहा कप ओपन कराटे चैम्पियनशीप में कांस्य पदक ।* 

स्वराज संदेश मस्तूरी - सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेण्डी-मस्तुरी के छात्र वंश पाटले का 13 वर्ष आयु  के 67 किलोग्राम वर्ग के लिए आल इंडिया राहा कप ओपन कराटे चैंपियनशीप 2024 में चयन हुआ । छात्र ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने शुभकामनाएं देते हुए छात्र के बेहतर भविष्य की कामना की। छात्र के माता-पिता श्रीमती सुशीला पाटले व गोविंद पाटले ने भी पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता  व्यक्त की ।
जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की काराटे कोच सुश्री फिजा बानो ने कहा कि वंश पाटले में वह क्षमता था कि वह इस स्पर्धा में अपना स्थान सुनिश्चित किया तथा आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। ज्ञात हो कि विद्यालय के कई कराटे, खिलाडियों ने पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए है। 
इस अवसर विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू, खेल शिक्षक लखनलाल देवांगन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दिया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY