ssnews दो किलो मीटर की दूरी पर करीब नो ढाबाओ में लगता है देसी अंग्रेजी शराब का तड़का आखिर कब होगा इन ढाबाओ के उपर प्रहार,,,,
दो किलो मीटर की दूरी पर करीब नो ढाबाओ में लगता है देसी अंग्रेजी शराब का तड़का खुलेआम आखिर कब होगा इन लोगों के खिलाफ प्रहार
फोर लेन रोड के दोनो ओर क़रीब नो ढाबाओ मे लगता है देसी अंग्रेजी शराब का तड़का
*आपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओं के विरूध्द मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही*
*मस्तूरी पुलिस द्वारा दो पृथक पृथक प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार*
*आरोपियों के कब्जे से क्रमश 5.4 लीटर एवं 6.120 लीटर शराब कीमती 5700 रूपये किया गया जप्त*
*नाम आरोपी*
*01. समुंदी लाल सुरक्षित पिता दया राम सुरक्षित उम्र 40 साल साकिन मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छग*
*02. गोपाल वैष्णव पिता स्व राम दास वैष्णव उम्र 60 साल साकिन बस स्टेण्ड मस्तूरी थाना मस्तूरी*
स्वराज संदेश मस्तूरी।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री व अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। आज दिनॉक 16.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मस्तूरी मे बिजली आफिस के पास एवं ग्राम मोहतरा मे निर्माणधीन ढाबा के अंदर अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अवैध शराब छिपा कर रखा हुआ है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)उदयन बेहार महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर दोनों जगह रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी समुंदी लाल सुरक्षित पिता दया राम सुरक्षित उम्र 40 साल साकिन मोहतरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छग के कब्जे से 30 पाव ( 5.4 लीटर) देशी शराब तथा आरोपी गोपाल वैष्णव पिता स्व राम दास वैष्णव उम्र 60 साल साकिन बस स्टेण्ड मस्तूरी थाना मस्तूरी के कब्जे से 34 पाव (6.120 लीटर) कीमती 3060 रूपये विधिवत आरोपीयो के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों ही आरोपियों को दिनॉक 16.04.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाता है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment