ssnews युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित कइयों ने किया अनुसूचित जाति के मुक्ति धाम पर कब्जा क्या युवा कांग्रेस अध्यक्ष के कब्जा से हटवा पाएंगे एस डी एम,,,

सरसेनी गांव के कांग्रेसी नेता और दबंगाइयो  ने मुक्तिधाम के पास की 3 एकड़ जमीन को किया कब्जा 

स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरसेनी में गांव के दबंगो ने सरकारी जमीन को कब्जा कर घेर लिया जिसमे के युवा कांग्रेस नेता का भी शामिल है सतनामी समाज के लोगो द्वारा समाज के लिए मुक्तिधाम के लिए उनके पूर्वजों के समय से उस जमीन में कफन दफन किया जाता है जिसमे गांव के ही सुनील पटेल, सुरजा बाई, बहोर लाल केवट, लक्ष्मण केवट, टेटकी बाई के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया उक्त कब्जे को हटाने के लिए ग्रामीणों ने मस्तूरी एसडीएम राजस्व एवम् मल्हार चौकी  में आवेदन दिया गया यदि बेजा कब्जा करने वालो पर कार्यवाही नही की जाएगा तो ग्रामीण जिला कलेक्टर के पास शिकायत करेंगे क्षेत्र में बेजा कब्जा करने वालो ने विगत कई सालो से इस मुक्तिधाम की जमीन पर लोग कफन दफन करते आ रहे है परिवारों के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता था लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करते हुए उसे जाली से घेर दिया है इस दौरान कुछ शोकाकुल परिवारों ने जमीन पर अपने परिजन का दाह संस्कार करने का प्रयास किया तो दबंगों ने पूरी जमीन खेत में तब्दील कर दिया है मजबूरी में उनको खेतों में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है मुक्तिधाम के पास लगे हैंडपंप, और रास्ता को भी बंद कर दिया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY