ssnews शिक्षा रूपी दीपक को कभी बुझने नहीं देंगे जिला जीपीएम में निशुल्क कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन -अजाक्स द्वारा किया गया,,
जिला जीपीएम में
निशुल्क कोचिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन -अजाक्स द्वारा
स्वराज संदेश बिलासपुर।अजाक्स अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जरुरत मंद गरीब प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क कोचिंग केंद्र की शुरुवात कर दी है कोचिंग में प्रशासनिक अधिकारीयों के हुनर स्किल और मोटिवेशन का लाभ विद्यार्थियों को मिलता रहेगा इसके साथ ही सभी महानुभावों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन इन बेहद गरीब बच्चो को ऊपर उठाने में मिलेगा यह एक बड़ा कदम है जे पी पुष्प प्राचार्य डाइट अजाक्स महामंत्री के अथक प्रयास से उनके नेतृत्व में सभी Ajaks GPM के साथियों के सहयोग से यह महती कार्य संपन्न हुआ Ajaks के प्रांताध्यक्ष डा लक्ष्मण भारती एवं अन्य सभी प्रांतीय नेतृत्व की प्रेरणा से इस कोचिंग सेंटर स्थापना का कार्य किया गया है इस उत्कृष्ट कार्य के लिए
gpm कलेक्टर द्वारा अपेक्षित सहयोग कर एक टूटा फूटा खंडहर नुमा कमरे को क्लासरूम के रूप में सुसज्जित किया गया जहां कोचिंग सेंटर संचालित होगा
इस कोचिंग सेंटर के उद्गाटन अवसर पर मंचासिन अथियों ने अपना आशीर्वचन और मार्गदर्शन दिया और संकल्प लिया कि इस शिक्षा रूपी दीपक को कभी बुझने नहीं देंगे बल्कि इस कार्य को और अधिक सम्बल देने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे कार्यक्रम में अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्मण भारती मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव पी एल महिपाल प्रांतीय संगठन सचिव जितेन्द्र पाटले संभागीय उपाध्यक्ष डा मोहन shende एवं तीज राम राज उपस्थित कोचिंग प्राप्त करने के लिये 200 एसटी एससी और 60 बीपीएल पंजीकृत हो चुके है जोकि 1 फ़रवरी से ही क्लास में पढाई दो पालियों में शुरू कर देंगे प्रथमतया यह कोचिंग व्यापम आधारित परीक्षाओं के लिए और NEET तथा JEE के लिये होगी आगे इसका विस्तार CG PSC एवं UPSC के लिये भी किया जायगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी पुष्प प्राचार्य डाइट एवं महासचिव अजाक्स ने किया
कार्यक्रम में अजाक्स के
नरेश पात्रे ,धरम भार्गव, फ़ूल सींग कँवर ,सुपेत मरावी जे पी पैंकरा ,अजय चौधऱी, संचालक श्रीमति शाँति पेन्द्रो जीपीएम जिले के अजाक्स के साथी गण डाइट शिक्षा संस्थान के समस्त छात्राध्यापक गण अजाक्स परिवार द्वारा स्थापित किये जा रहे कोचिंग संस्थान में न्यूनतम वेजेस में पढ़ाने वाले शिक्षक गण तथा इस पुनीत कार्य कोचिंग कार्य के लिये पंजीकृत सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहे !
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment