ssnews सीपत परिक्षेत्र की मितानिनों का 28 वां चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,
सीपत परिक्षेत्र की मितानिनों का 28 वां चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
स्वराज संदेश मस्तुरी - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तुरी में सीपत परिक्षेत्र की मितानिनों का 28 वां चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत धनिया (सीपत) में डॉक्टर अनिल कुमार खण्ड चिकित्सा अधिकारी भूपेन्द्र देवागंन ,बी.पी.एम. संतोष महिलांगे बी.ई.टी.ओ.संजय सिंह मधुकर, बी.ए.एम. राधेश्याम, सुर्यवंशी बी.डी.एम. द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मितानिन प्रशिक्षक मितानिनों को खुली चर्चा, समूह अभ्यास, पुस्तक पाठन, कौशल विधि जिससे सांस की गिनती, थर्मामीटर से तापमान जांच करना ,कंगारू विधि करके दिखाना ,स्तनपान कराने का तरीका जिसमें कटोरी में दुध निकालना ,व विडियों दिखाया गया गर्भवती मे खतरे की मुख्य लक्षण ,हाईरिस्क गर्भवती माताओ का पहचान करके रिफर करने सबंधी प्रशिक्षण दी गई मितानिनों को सुमन योजना के अंतर्गत सम्मान और गरिमा के साथ सुरक्षित गर्भावस्था, प्रसव और प्रसव के तत्काल देखभाल को बढावा देती हैं जिसका विस्तार से प्रशिक्षण मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती सरोज यादव, मधुलता पाटनवार, कौशिल्या साहू, हिरामती पाटनवार शिवकुमारी साहू, बृहस्पति साहू, गौरी यादव, परमेश्वरी खरे, सुनीता उपाध्याय ,कनीजा बानो, बहोरन खरे एवं श्रीमती मीना जान व हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम के द्वारा दिया गया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment