ssnews विश्वजीत अनंत पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार के लिए सतनामी समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन,,
विश्वजीत अनंत पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सतनामी समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक सौपा ज्ञापन
नेहरू चोक मे हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोगो ने उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया
उक्त धरना प्रदर्शन मे बिल्हा ,तखतपुर,लोरमी ,कोटा, मुगेली,मस्तूरी,अकलतारा,पामगढ़,और अन्य विधानसभाओं से सतनामी समाज के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
निवेश सिंह ठाकुर, टिंकू राणा ,रमेश सिंह, बृजेश सिंह, हेमत सिंह, टूकेश सिह, तमेस सिंह एवं अन्य साथियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने लिखित में सतनामी समाज ने उपरोक्त विषियो में आवेदन दिया
1- यह की ग्राम मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत पिता कलराम सिंह अनंत जाति सतनामी (अनुसूचित जाति) के साथ दिनांक 2 जून 2023 को सायं लगभग 6:00 बजे मैग्नेटो मॉल के सामने बिलासपुर में नितेश सिंह, टिंकू राणा एवं उनके अन्य साथियों ने एक होकर विश्वजीत अनंत को जान से मारने के लिए हमला किया एवं अपने योजना के तहत तो जान से मारने की नियत से गाड़ी रोककर गाड़ी से उतारकर प्राणघातक हमला किया है, इस हमले में विश्वजीत अनंत के सिर में गंभीर चोट लगी है तथा मरणासन्न स्थिति में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
2- यह की नितेश सिंह, तमेश सिंह, टुकेश सिंह, बृजेश सिंह, रमेश सिंह उनके साथी आदतन अपराधी है इनके विरुद्ध कई अपराधिक मामले पुलिस थाना में दर्ज है हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले के आरोपी हैं. कई अपराधिक मामलों पर जमानत में चल रहे हैं।
3- यह कि विश्वजीत अनंत को जान से मारने के प्रयास एवं षड्यंत्र में पुलिस आरक्षक हेमंत सिंह निवासी किरारी थाना मस्तूरी जो कि आरोपियों के रिश्तेदार है वह भी इस षडयंत्र में शामिल है उसके विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करें।
4- यह की घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी परंतु उन पुलिस कर्मियों ने मार पीट को रोकने या आपराधियों को पकड़ने कोई प्रयास नहीं किया बल्कि पुलिस वेन ने ही विश्वजीत की गाड़ी को रुकवाया है जिसके बाद उस पर हमला हुआ है इस परिस्थिति में उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
5- यह की घटना के बाद पुलिस यदि शहर में नाकाबंदी करती तो अपराधियों को भागने का अवसर नहीं मिलता और वे पकड़े जाते परंतु ऐसा कोई भी प्रयास नहीं हुआ जिसके कारण अपराधियों को शहर से बाहर भागने का अवसर मिला यह पुलिस कि गंभीर लापरवाही है।
6- यह की पुलिस अपराधियों के घर व्यावसायिक स्थल कार्यालय में पुलिस बल भेजकर उनको सुरक्षा प्रदान कर रही है परंतु जिस पर हमला हुआ है जिस पर दोबारा हमला होने की आशंका है विश्वजीत अनंत को कोई सुरक्षा नहीं मिली है। अतः विश्वजीत और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाये साथ ही जितने भी गवाह है उनको भी सुरक्षा प्रदान करे।
यह की पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि शीघ्र से शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करे।
8- यह की 10 दिवस के भीतर यदि आपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब मस्तूरी से लेकर जिला मुख्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी।
समस्त अनुसूचित जाति समाज बिलासपुर ने लिखित में उच्च अधिकारी को ज्ञापन सौपा जिस पर पुलिस अधिकारियो ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरिफ्तार करने का आश्वासन दिया है यदि गिरिफ्तारी नही होगा तो नेशनल हाईवे मे जक्का जाम करने के लिए समाज बाध्य होगा जिसका संपूर्ण जवादारी शासन प्रशासन की होगी ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment