ssnews आम आदमी पार्टी के लगातार दबाव के बाद, राशी स्टील प्लांट के प्रबंधक आया होश में मजदूरों का बेहतर इलाज कराने का दिया लिखित में सहमति,,,
आम आदमी पार्टी के लगातार दबाव के बाद, राशी स्टील प्लांट के प्रबंधक आया होश में मजदूरों को बेहतर इलाज कराने का दिया लिखित में सहमति
राशि स्टील प्लांट दुर्घटना मामला, सैकड़ो की संख्या में प्लांट के घेराव करने पहुंचे आप पार्टी के कार्यकर्ता, घायलों को बेहतर इलाज एवं क्षतिपूर्ति देने सहित अन्य मांगो पर रखी अपनी बात, मांग पूरा नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
स्वराज संदेश मस्तुरी - क्षेत्र के ग्राम पाराघाट में स्थित राशि पॉवर प्लांट हुए हादसा में 6 मजदूरों की झुलसने से गंभीर स्थिति में बिलासपुर स्थित हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है जिसमे से 3 मजदूरों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें बर्न यूनिट एवं बेहतर इलाज मुहैया कराने एवं राशि स्टील कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा हेतु 7 बिंदुओं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज सैकड़ो की संख्या में पाराघाट स्थित पहुंच घेराव कर कंपनी प्रबंधक को ज्ञापन सौप गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पाराघाट स्थित राशि प्लांट में बीते शनिवार को सुबह 11 बजे के आसपास स्टील प्लांट के अंदर पीजीपी नामक मशीन में काम कर रहे 6 मजदूर ज्वलनसील पदार्थ के चपेट में आकर झुलस गए थे।जिसको कंपनी द्वारा आनन फानन में बिलासपुर स्थित कंपनी की टाईअफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 3 मजदूरों की जलने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही 3 सामान्य रूप से घायल है।
वही कंपनी में हुए हादसे की जानकारी लगते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात में ही हॉस्पिटल पहुंच घायलों की स्थिति की जानकारी लेकर घायलों की बेहतर इलाज करने डाक्टरों से बातचीत भी किया गया था। आज मंगलवार को
घायल मजदूरों की और बेहतर इलाज एवं क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने समेत कंपनी प्रबंधन से आम आदमी पार्टी के नेताओ ने मजदूरों को सुरक्षा संबंधित 7 बिंदुओं की मांग करते हुए राशि स्टील कंपनी का घेराव किया गया जहां मौजूद नायब तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों एवं कंपनी प्रबंधन के व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता समक्ष करीब 2 घंटे चली बैठक में कुछ मांगो पर ही कंपनी की तरफ से सहमती बन पाई है। 1घायलों को बेहतर इलाज के लिए बर्न यूनिट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जायेगा
2 घायलों को कंपनी के तरफ से परमानेंट कंपनी में काम दिया जायेगा
3 घायल जब तक हॉस्पिटल में है तब तक कंपनी द्वारा उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी।साथ ही इलाज के लिए हॉस्पिटल आने जाने के लिए राशी स्टील प्लांट प्रबंधक के द्वारा गाड़ी देने की बात कही
वही अन्य मांगों को शासन के गाइडलाइन के तहत पूरा करने की बात कही गई उक्त सहमति के समय स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे, उनके समक्ष एक कागज पर दोनो तरफ के लोगो का साइन कराया गया है आपसी सहमति का ताकि समय पर मजदूरों के हितों के लड़ाई लड़ा जा सके मांग पूरी नहीं किया जाएगा तब वही बाकी अन्य मांगो पर जल्द ही निराकरण करने की बात आम आदमी पार्टी के नेताओ ने कंपनी प्रबंधन को चेताया है। की अगर मजदूर वर्ग की समस्याओं का ध्यान नहीं रखा गया तो आगे उग्र आंदोलन करने की भी बात कही गई। उक्त धरना प्रदर्शन मे प्रदेश सचिव ओ बी सी विंग गोपाल यादव ,प्रदेश सचिव रेवा शंकर साहू ओ बी सी विंग, प्रदेश सचिव संतोष मेश्राम एस सी विंग, लोक सभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, लोकसभा सचिव मोहित यादव ,जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकार, जिला सचिव प्रमोद पटेल ,जिला अध्यक्ष महिला विंग आशना जायसवाल ,जिला अध्यक्ष मुंगेली दीपक पान्ने, जिला सचिव एस सी विंग हीरो देव सोनवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment