ssnews हनुमान जन्मोत्सव पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता धरम भार्गव ने बाटी श्रद्धालुओं को लड्डू,,,,
हनुमान जन्मोत्सव पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता धरम भार्गव ने बाटी लड्डू
स्वराज संदेश सीपत। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आम आदमी के युवा नेता धरम भार्गव ने राख, हरदाडीह ,रलिया, सुकरीपाली सहित सीपत के आसपास कई मंदिरों में जाकर हैं पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि का कामना किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद बुदी का लड्डू दिया गया उनके साथ में आम आदमी के नेता राकेश लोनिया, हीरो सोनवानी,रेवा शंकर साहू,अशोक वस्त्रकार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे शामिल।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment