ssnews माध्यमिक शाला कटहा के प्रधान पाठक एस एन गुप्ता हुए सेवानिवृत्त,,,,

कटहा माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एस एन गुप्ता हुए सेवानिवृत्त ।

 स्वराज संदेश मस्तूरी। मल्हार स्थित कटहा माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एस एन गुप्ता सेवानिवृत्त हुए। शाला एवं संकुल परिवार द्वारा उनका साल श्रीफल घड़ी देकर तथा निर्मल भारद्वाज प्रधान पाठक कुकुर्दीकला द्वारा सफारी वस्त्र देकर सम्मान किया गया। वहीं रामसागर कोसले जुनवानी ,लेखक राजेश पांडे, महेंद्र देवांगन, विजय पांडे, अकतराम सिन्हा द्वारा श्रीफल साल पेन डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया। मस्तूरी विकासखंड की ओर से अश्वनी भारद्वाज,विकास खंड शिक्षा अधिकारी एबीईओ शिवराम टंडन, योगेश कौशिक, रूपलाल करूण,विजय कुमार श्रीवास,उमेश दिनकर द्वारा संयुक्त संचालक आर एन हिराधर एवं प्रधान पाठक एसएन गुप्ता का शाल श्रीफल देकर सेवानिवृत्ति को सेलिब्रेट किया गया एवं उनकी द्वितीय पाली के लिए शुभकामना दी गई। ज्ञात हो कि  गुप्ता शैक्षणिक कार्य करते हुए साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। 400 से अधिक कार्यक्रमों का प्रभावी कुशलतापूर्वक संचालन 150कविता क्षणिका 150 लेख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराए हैं। वहीं 18 आकाशवाणी रायपुर एवं बिलासपुर से वार्ताओं का प्रसारण किया गया है।किचन गार्डन,एप्रोच रोड,वृक्षारोपण,मंच निर्माण आदि कराकर समग्र विकास में योगदान दिया है। जितेंद्र नायक,राहुल भारद्वाज, विकास मंच अध्यक्ष संजीव पांडे, Dr पीके घोष, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र डहरिया आदि ने उनके दीर्घायु तथा प्रसन्नता की मंगल कामना की है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY