ssnews ग्राम देवरी में नवनिर्मित जेत स्तम्भ में झंडा चढ़ाया गया, बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को एकता का संदेश दिया.... लहरिया,,,
बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को एकता का संदेश दिया.... लहरिया
स्वराज संदेश सीपत।ग्राम देवरी में जय स्तंभ का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ समाज प्रमुख एवं अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके ध्वज चढ़ाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने संत समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा जी ने जो संदेश दिया है मनखे मनखे एक समान हर मनुष्य को अपने जीवन में उस संदेश का आत्मसात करना चाहिए विशिष्ट अतिथि सभापति राहुल सोनवानी ने कहा कि सामाजिक बुराइयों से एवं कुरीतियों से दूर रहकर मानव उत्थान के लिए सबको एकता भाई चारे से संगठित होकर काम करना चाहिए कार्यक्रम में रामनारायण राठौर, अशोक राजवाल, दुर्गा तिवारी, द्वारिका लाश्कर ने भी संत समाज को संबोधित किए तथा नवनिर्मित जय स्तंभ उद्घाटन पर सभी को शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर वृंदा सूर्यवंशी ,दसेराम सिन्हा ,बसावन बंजारे, पूरीराम नवरत्न, भारत नवरत्न अमर दास महिलांगे, सुमेंद्र बंजारे ,मुखीराम, गणेश राम रामहरण ,दयाराम सूर्यवंशी, छेदीलाल ,शिवचरण ,शिवा सुरेश, अनिल ,ओमप्रकाश महिलांगे ,सुखनंदन शिवकुमार, संजय यादव, साहिल मधुकर ,विकास दुबे कार्यक्रम का सफल संचालन चित्रकांत श्रीवास द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में संत समाज माता बहने एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment