ssnewsअवैध खनन में महिंद्रा ट्रैक्टर और थाने मे कागजात सोनालिका ट्रैक्टर का जमा , विवेचक पर लगा गम्भीर आरोप ,आरोपियों से मिलीभगत कर मामले को किया जा रहा है रफा दफा, कई दिन बीत जाने के बाद भी नही हुआ एफआईआर,,,,





अवैध मिट्टी खनन में लगे मजदूर की मिट्टी धसने से हुई मौत...ट्रैक्टर मालिक शव को 8 किलोमीटर दूर मृतक के घर तक बाइक पर लेकर पहुँचा शव, पीड़िता ने लगाया आरोप पैसा लेकर मामला दबाने की कोशिश,पीड़ित न्याय पाने प्रशासन से लगा रहे गुहार....




मृतक को 8 किलोमीटर बाइक से बैठाकर ले गया घर,ट्रैक्टर मालिक
अवैध खनन में महिंद्रा ट्रैक्टर और थाने मे कागजात सोनालिका ट्रैक्टर का जमा कहि न कहि एसआई युगल किशोर शर्मा  के ऊपर  संदेश हैं कि मिलीभगत कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है। 



मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है की अवैध खनन महिंद्रा 275 से की जा रही थी जिसका बीमा नहीं था, जिसे घटना के बाद से ही गांव से गायब कर दिया गया है वही अपने भाई की सोनालिका ट्रैक्टर के कागजात को थाना मे पेश किया गया है जो इस मामले को और  संदिग्ध बनाता है। 


स्वराज संदेश मस्तूरी सीपत -थाना क्षेत्र ग्राम परसाही निवासी एक युवक ट्रैक्टर में मजदूरी का काम करता था जो 17 फरवरी शुक्रवार को सुबह ट्रैक्टर मालिक के कहे अनुसार मिट्टी खुदाई के लिए गया था लेकिन मिट्टी खुदाई करते वक़्त मिट्टी के धसने से युवक क़ी मौत हो गईं। जिसे आनन फानन मे ट्रैक्टर मालिक अपने पुत्र ट्रैक्टर ड्राइवर एवं एक अन्य सहयोगी के माध्यम से उक्त घटना स्थल से उठाकर मृतक के घर मे लाकर छोड़ दिए और 50 हजार रूपये देकर मामले को रफा दफा करने परिजनों के ऊपर दबाव बनाते रहे। मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम परसाही निवासी नीलागर उर्फ़ विष्णु सिदार उम्र 42 वर्ष पिता स्व महेत्तर सिदार, गांव के ही जगत सिदार नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर में पिछले कई वर्षो से मजदूरी का काम पर जीवन यापन करता था। जो बीते 17 फरवरी शुक्रवार को भी सुबह ट्रैक्टर मालिक जगत सिदार केे लड़के ट्रैक्टर चालक के साथ ग्राम ऊनि के पास मिट्टी खुदाई करने गया था, जिसे ट्रैक्टर मे भरकर उसे बेचा जा सके। लेकिन ज़ब मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक से ऊपर सेे मिट्टी का टीला भरभरा कर नीचे काम कर रहे विष्णु सिदार के ऊपर गिर गया जिससे विष्णु की मिट्टी मे दबकर मौक़े पर ही मौत हो गईं। जिसे देख ट्रैक्टर ड्राइवर डर गया और इस घटना की जानकारी ट्रैक्टर मालिक अपने पिता को दी जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक जगत सिदार अपने एक अन्य साथी कृपाल कश्यप के साथ घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पहुंचने के बाद बड़े ही शातिर तरिके से बगैर पुलिस को सुचना दिए ही मिट्टी के ढेर मे दबे विष्णु के शव को घटनास्थल से बाइक मे बैठा कर घटनास्थल से करीब 8 

किलोमीटर दूर मृतक के घर ग्राम परसाही लेकर पहुंचे और परिजनो को दुर्घटना वस विष्णु की मौत होने की जानकारी दी एवं मामले को रफादफा करने के एवज मे तत्काल 50 हजार देने का दबाव बनाया गया जिसके बाद मृतक के भाई द्वारा मना करने पर वहां से चलते बने, जिसके बाद सीपत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद सीपत पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर शव की पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया जिसका परिजनो द्वारा दाह संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन सीपत पुलिस घटना की जांच करने छोड़ उल्टा ट्रैक्टर मालिक के ऊपर मेहरबान नजर आ रही है ना तों अभी तक अवैध खनन करने गए ट्रैक्टर चालक के ऊपर कोई अपराध दर्ज किया गया है और न ही शव को घटनास्थल से उठाने का कोई कारण पूछा गया जो समझ से परे है।


घटनाकारित ट्रैक्टर का नही है बीमा


परिजनों के अनुसार उक्त अवैध खनन मे लगे ट्रैक्टर की बीमा पॉलिसी खत्म हो चुकी है। वही थाना मे सरेंडर करने दूसरे बीमा वाले ट्रैक्टर का जुगाड़ कर सीपत पुलिस से मिलीभगत कर दूसरे ट्रैक्टर के कागजात को थाने में पेश किया गया है जिससे कोर्ट मे भारी जुर्माना से बचा जा सके एवं जल्दी से छुड़ाया जा सके।



मृतक को 8 किलोमीटर बाइक से बैठाकर ले गया घर


मृतक के मौत का मामला इस लिए संदिग्ध हो जाता है क्योंकि ज़ब मृतक की मौत मिट्टी के ढेर मे दबने से हुई तों ट्रैक्टर ड्राइवर एवं ट्रैक्टर मालिक पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिए। वही मजदूर को हॉस्पिटल के बजाये घर मे लाकर छोड़ दिया गया। ऐसी क्या मज़बूरी रही होंगी की मरे हुए व्यक्ति को 8 किलोमीटर दूर बाइक मे बैठाकर घर लाना पड़ा। यह जांच का विषय है लेकिन विचेचक  उलटे इस घटना को सामान्य घटना बता रहे है जबकि विष्णु की मौत कब और कैसे हुई ट्रैक्टर चालक को अच्छी तरह से पता है।



अवैध खनन में महिंद्रा ट्रैक्टर और थाने मे कागजात सोनालिका ट्रैक्टर का कहि न कहि एसआई युगल किशोर शर्मा  के ऊपर  संदेश हैं कि मिलीभगत कर मामले को रफा दफा किया जा रहा है। 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है की अवैध खनन महिंद्रा 275 से की जा रही थी जिसका बीमा नहीं था, जिसे घटना के बाद से ही गांव से गायब कर दिया गया है वही अपने भाई की सोनालिका ट्रैक्टर के कागजात को थाना मे पेश किया गया है जो इस मामले को और  संदिग्ध बनाता है। 

मृतक की 3 छोटी छोटी बेटियाँ, परिवार का कैसे चलेगा गुजारा 


मृतक बेहद गरीब था जो रोजी मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन करता था तथा घर में मृतक की पत्नी के आलावा तीन छोटी छोटी बेटीयां है जिनके जीवन यापन का एक ही आसरा था वह भी अब इस दुनिया को छोड़ चला गया अब मृतक के परिवार वालों पर जीवन जीने, जीवन यापन करने संकट आ पड़ी है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY