युवा नेता धरम भार्गव ने गुरूकुल विधा मंदिर नरगोड़ा के संचालक को 11000 रुपये सहयोग राशि दिया।
स्वराज संदेश सीपत।गुरुकुल विधा मंदिर नरगोडा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता धरम भार्गव आम आदमी पार्टी मस्तूरी शामिल हुए कार्यक्रम की
शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती माता की छाया चित्र कि पूरी विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम शुरू हुआ युवा नेता धरम भार्गव ने मंच से बच्चों एवं आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने जो सम्मान दिया उसके लिए गुरू कुल विधा मंदिर संचालक का बहुत बहुत आभारी हूँ साथ ही कहा कि अगर क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक चुने तो क्षेत्र का विकास होगा यदि मस्तूरी में विधायक बने तो जिस तरह से दिल्ली ,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है विकास कार्य उसी तरह से भी छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहेगी जेसे की स्वास्थ्य चेक कराने के लिए हर
महोल्लो में हेल्थ क्लेनिक, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रवेट स्कूलों में पढ़ नही पाते थे जिसे दूर करते हुए सीधे सरकारी स्कूलों को ही प्रवेट स्कूलों के तर्ज पर तैयार कर दिया गया जहाँ गरीब हो या अमीर अब सबके बच्चे एक साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं यह हैं आम आदमी पार्टी का विकास नल ,बिजली भी कम दरों पर आम जनों को मिल रहा है उक्त कार्यक्रम में राकेश लोनिया , हिरो सोनवानी, अमर बंजारे ,सहित बडी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गढ़ उपस्थित थे गुरुकुल विधा मन्दिर के संयोजक अशोक कुमार जायसवाल समेत पालकगण व समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
Leave Comments
Post a Comment