ssnewsपेन्ड्री सरपंच खम्हन लाल चतुर्वेदी हुआ पद से पृथक, अब पेन्ड्री के नए प्रभारी सरपंच हैं प्रीत कुमार चंद्राकर,,,
पेन्ड्री सरपंच खम्हन लाल चतुर्वेदी हुआ पद से पृथक अब पेन्ड्री के नए सरपंच हैं प्रीत कुमार चंद्राकर
स्वराज संदेश मस्तूरी। न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर (छ.ग.) प्रकरण क्रमांक 202202071800019 अ-89रा.प्र.क./3/अ-89 (3) / 2021-22के अन्तर्गत छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 36 (1) (थ) के तहत पारित आदेश दिनांक 22.12.2022 अनुसार खम्हन लाल चतुर्वेदी सरपंच ग्राम पंचायत पेन्ड्री को पद से पृथक किये जाने के कारण सरपंच का पद रिक्त होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत पेन्ड्री की विशेष सभा सम्मिलन दिनांक 03.01.2022 के प्रस्ताव क (1) के द्वारा प्रीत कुमार चंद्राकर पिता सुखसागर चंद्राकर वार्ड के 15 उपसरपंच को स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति किये जाने के फलस्वरूप सरपंच ग्राम पंचायत पेन्ड्री का प्रभार प्रीतकुमार चंद्राकर स्थानापन्न सरपंच को आगामी आदेश पर्यन्त सौपा गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment