ssnews एसीसी सीमेंट के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कर रहे हैं हर संभव प्रयास,पर ऐसे कई और प्लांट चल रहे क्षेत्र में ,फिर भी विकास कार्य उनके क्षेत्र में नही दे रहे हैं दिखाई, जबकि कर रहे हैं लाखों में प्लांट कमाई,,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी । एसीसी ट्रस्ट द्वारा सीसी रोड निर्माण मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी सीमेंट प्रोजेक्ट में एसीसी ट्रस्ट द्वारा ग्राम पंचायत विद्याडीह में 150 मीटर का सीसी रोड टंडन पारा,वार्ड नंबर 01 पर रोड का निर्माण किया गया साथ ही गोठान,टंडन पारा,भार्गव पारा पर पुलिया निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था की गई ग्राम पंचायत विद्याडीह से पारित प्रस्ताव पर एससी ट्रस्ट द्वारा कार्य संपन्न कराया गया। इस कार्य का शिलान्यास मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी भार्गव व अन्य पंच ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्य संपन्न कराया गया । एसएससी टेस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की ग्रामवासी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment