ssnewsसांदीपनी एकेडमी पेंड्री में हर्षोल्लास के साथ मनाया चौहत्तरवां गणतंत्र दिवस,,

सांदीपनी एकेडमी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया चौहत्तरवां गणतंत्र दिवस
 
स्वराज संदेश मस्तूरी - क्षेत्र के बहुआयामी शिक्षण संस्थान सांदीपनी एकेडमी के विभिन्न विभागों द्वारा एकसाथ मिलकर बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया ।
समारोह का प्रारंभ प्रातः 9:30 बजे तिरंगा ध्वज आरोहण के साथ हुआ।  मुख्य अभ्यागत के रूप में आमंत्रित प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के संचालक डॉ. रजनीश पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मस्तूरी के सभापति  दामोदर कांत तथा ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच  व सभी पंचगण उपस्थित रहे ।
समारोह में विद्यर्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसन्दी से डॉ पांडेय ने कहा कि विद्यार्थियों को आज राष्ट्र व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन सेवाभाव से करने के लिए संकल्पित होना होगा,जिससे देश को वैश्विक स्तर पर अमिट गौरव प्राप्त हो सके । उन्होंने अपने उदबोधन में आगे बताया कि कोई भी राष्ट्र तभी गौरवान्वित हो पाता है जब वहाँ के नागरिक अपने दायित्व निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते हैं ।
उदबोधन के इस क्रम में  दामोदर कांत ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया ।
सांदीपनी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री देबोज्योति मुखर्जी ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में शिक्षकों विद्यर्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी गई, इसके अंतर्गत देशभक्ति गीत,नृत्य, झलकियां आदि प्रस्तुत किए गए । 
समारोह के इस मौके पर  वसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में नर्सिंग महाविद्यालय परिसर में विराजित माँ सरस्वती की भव्य हवन-पूजन का आयोजन किया गया। पूजन में नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य  महेंद्र वर्मन, उप-प्राचार्या श्रीमती सेन्ख़ातिर सेल्वी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती डॉ. रीता सिंह, सांदीपनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीरज खरे, आई टी आई प्राचार्य श्री सुनील प्रजापति, प्रशासनिक प्रमुख  दिनेश शर्मा,  संजीव साहू तथा एकेडमी समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों  ने हिस्सा लिया । अनुष्ठान को आचार्य  ताराचंद तिवारी जी ने सम्पन्न कराया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY