ssnewsएसीसी सीमेंट प्लांट द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया,,

एसीसी द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्वराज संदेश पचपेड़ी। मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले एसीसी चिल्हटी  प्रोजेक्ट विद्याडीह माइंस साईट पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  पर झंडा फहराया गया और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा परेड किया गया।  एसीसी चिल्हाटी प्रोजेक्ट के  5 गांव ( गोडाडीह, विद्याडीह, भुरकुंडा, बोहरडीह, लोहसी) के  7 प्राइमरी स्कूल पर एवं 5 ग्राम पंचायतो में 26 जनवरी के लिए प्रसाद वितरण किया गया।ग्राम पंचायत गोडाडीह में एसीसी टीम को अतिथी के रूप में आमंत्रण किया   जिसमें सभी ग्राम पंचायत के सरपंच पंच और सभी ग्रामीण शामिल थे। ग्राम गोडाडीह के प्राईमरी स्कूल में आमंत्रण किया गया जिसमे एसीसी स्टॉफ शामिल हुए । लोहसी गांव के सरपंच द्वारा एसीसी को आमंत्रण किया और एसीसी टीम शामिल हो कर ग्रामीणों व बच्चों का उत्साह बढ़ाऐ ।
ग्राम गोडाडीह के मिडिल स्कूल में झंडारोहर कर  पी.पी. पांडे द्वारा संक्षिप्त भाषण देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
एसीसी एवं शाही एक्सपोर्ट द्वारा संचालित समर्थ सिलाई सेंटर पचपेडी में 26 जनवरी पर मुख्य अथिति में जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव, चंद्रा प्रकाश सूर्य अनु. जाति अध्यक्ष जिला बिलासपुर,शांति सांडलिया महिला मोर्चा अध्यक्ष मल्हार, डॉ. यशवंत डहरिया पशु चिकित्सा अधिकारी मस्तुरी, एसीसी के माइंस हेड पी.पी. पांडे की उपस्थिति में झंडा फहराया गया और  विद्यार्थियो को बंगलोर का टिकट वितरण किए और आगे भविष्य में खूब तरक्की और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । साथ ही युवा संवाद द्वारा सवाल किए गए जिसके अंतर्गत कैरियर एवं स्व. रोजगार संबधित मार्गदर्शन दिया गया । सिलाई सेंटर के विद्यार्थीयो द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम पर बढ़ चढ़कर भाग ले कर 26 जनवरी के प्रोग्राम को सफल बनाया  सभी छात्रों को एसीसी द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया । सेंटर  के प्रोग्राम पर विद्यार्थीयो में  खुशी का महोल बना था जिससे आस पास के लोग सांस्कृतिक प्रोग्राम को देखने आए और एसीसी ट्रस्ट की बहुत तारीफ़ किया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY