ssnews ग्राम पचपेड़ी में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर ए.सी.सी. सीमेंट चिल्हाटी प्रोजेक्ट द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के साथ रोजगार मेला कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया,,,

संत गुरू घासीदास जयंती एसीसी द्वारा रोजगार मेला पर स्टॉल लगाया

स्वराज संदेश मस्तूरी।विगत दिनों मस्तुरी ब्लाक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर ए.सी.सी. सीमेंट चिल्हाटी प्रोजेक्ट द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के साथ रोजगार मेला कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया। जिसके अंर्तगत सामाजिक उत्तरदायित्व एसीसी ट्रस्ट द्वारा रोजगार मूलक प्रयासों का प्रदर्शनी लगाकर बड़ी संख्या में युवक युवतियों एवं ग्रामीण महिलाओं को उनके स्वरोजगार एवं आजीविका संबंधी जीवंत प्रस्तुत दी गई इसके अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में संचालित औद्योगिक टेलरिंग प्रशिक्षण एवं रोजगार संस्था द्वारा जानकारी दी गई साथ ही लोहर्सी बोहारडीह, विधाडीह, गोडाडीह एवं भुरकुंडा के महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई नारी जगृति समूह लोहर्सी द्वारा मसाला का विक्रय किया गया एवं बोहारडीह के महिला
द्वारा मसाला, फिनाइल का प्रदर्शनीय लगाया गया। गोडाडीह स्व सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल का प्रदर्शनीय लगाया गया पशुधन मेला में एसीसी ट्रस्ट में कार्यरत BAIF संस्था द्वारा पशुपालन संबंध में प्रदर्शनी लगायी गई । आयोजक मिनीमाता प्रबंधन समिति पचपेड़ी द्वारा एसीसी ट्रस्ट को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में एसीसी के तरफ से माइस हेड पी पी पाण्डेय एवं एसीसी टीम उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY