ssnewsजोगी जन अधिकार पदयात्रा" तैयारी के सम्बंध बैठक में शामिल होकर दिशा निर्देश दिए : ऋचा जोगी,,,
मस्तुरी में जेसीसीजे के बैठक में शामिल हुई: ऋचा जोगी
जोगी जन अधिकार पदयात्रा" के तैयारी के सम्बंध में दिशा निर्देश दिए : ऋचा जोगी
स्वराज संदेश मस्तुरी: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी जी के आदेशानुसार आज ऋचा जोगी ने मस्तुरी में शाम 4:00 बजे कृष्णकुमार निरनेजक के निवास स्थान के पास कार्यालय में उपस्थित जेसीसीजे के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से "जोगी जन अधिकार पदयात्रा" के तैयारी के सम्बंध में जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रशान्त त्रिपाठी, बबलू जॉर्ज, कृष्णकुमार निर्णजक, मालिक राम डहरिया, सत्येंद्र गुलेरी, ताराचंद राय, छत्रधारी सिंह महिलांगे, ललित भारद्वाज, ठान सिंह भार्गव, डॉ इब्राहिम मशीह,लक्ष्मी बर्मन, लोकेश डहरे, श्रवण मधुकर, चन्द्रप्रकाश कुर्रे, मेडी यादव, जयसिंह लहरे, सधरू सोनी,योगेश गढ़ेवाल,रामेश्वर गढ़े वाल,रंजीता, धनेश्वरी, सावित्री खांडे,मयाराम, अवधनरेश संतोष मरकाम,परमेश साहू, रामखिलावन, राजकुमार दास,गुलशन रजक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment