ssnews युवाओं ने एक सुर में रखा रोजगार की मांग ,कोल वाशरी जनसुनवाई हुआ संपन्न








कोल वाशरी जनसुनवाई हुआ सम्पन्न, युवाओं ने एक सुर में रखा रोजगार की मांग।
युवाओं ने एक सुर में रखा रोजगार की मांग ,कोल वाशरी जनसुनवाई हुआ संपन्न,वही जिले से आए  कुछ राजीतिक नेतायों का युवाओं ने किया विरोध,,, 

स्वराज संदेश मस्तूरी। मुख्यालय के ग्राम पंचायत भनेश्वर में खुलने वाले  होराइजन कोलवासरी का आज जयरामनगर स्थित श्रीराम क्रिकेट स्टेडियम मैदान में संपन्न हुआ जिसमें कोलवासरी खोलने को लेकर आसपास के ग्राम पंचायतों के लोगों से जन सुनवाई के माध्यम से उनका राय लिया गया । जिला प्रशासन के पर्यावरण विभाग के द्वारा यह जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कोलवासरी एरिया में आने वाले ग्राम पंचायतों के युवाओं ने रोजगार और ग्राम पंचायतों के विकास की मांग करते हुए खुलने वाले कोलवासरी का समर्थन दिया, तो वहीं जिले से आऐ कुछ  राजनीतिक दल के लोग ने विरोधी भाषा उपयोग मंच में किया जिसके कारण क्षेत्री युवाओं ने उन लोगों का विरोध करते हुए नारे के साथ प्लांट खोलने का समर्थन किया , सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों में से 80% क्षेत्रीय लोगो ने कोलवासरी खुलने का समर्थन किया। और 20% बाहरी लोगों ने विकास और पर्यावरण  संरक्षण रखने की बात कही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY