ssnews जर्जर सड़क को लेकर पदयात्रा सड़क की लड़ाई लड़ते हुए लैलूंगा से रायगढ़ तक की रवि भगत ने नंगे पैर अपनी पत्नी के साथ पदयात्रा शुरू,,,,

  जर्जर सड़क को लेकर पदयात्रा 
स्वराज संदेश रायपुर।  रायगढ़ जिले के जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सड़क की लड़ाई लड़ते हुए लैलूंगा से रायगढ़ तक की पदयात्रा शुरू करते हुए आज बंजारी धाम पहुंचे हैं मां बंजारी के आशीर्वाद लेकर रवि भगत रायगढ़ की ओर रवाना हो रहे हैं बता दें  कि  रवि भगत  लैलूंगा से नंगे पैर अपनी पत्नी के साथ पदयात्रा कर  रहे हैं छत्तीसगढ़ शासन के कार्यों को लेकर रवि भगत ने कहा की भूपेश सरकार में जरा भी संवेदनशीलता नहीं है जहां लाखों की राजस्व आने वाली ओद्योगिक जिला रायगढ की सड़क व्यवस्था इतनी जर्जर है कि पदयात्रा करने हेतु मजबूर है और फिर भी अगर कुंभकरण निद्रा में सोया शासन अगर नहीं जागती है तो आगामी और भी कई आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे  रवि भगत प्रदेश अध्यक्ष भजयुमो छत्तीसगढ़।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY