ssnewsसमाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सांसद अरुण साव ने आज जिला अस्पताल और सिम्स स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया,,,,

"सांसद अरुण साव ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण"
समाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सांसद अरुण साव ने आज जिला अस्पताल और सिम्स स्थित वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया
  स्वराज संदेश बिलासपुर।सांसद अरुण साव ने बताया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है | आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत देश मे 3 टीके का निर्माण किया गया है व देश भर में 4143 नये आक्सीजन उत्पादन संयत्र की व्यवस्था की गयी है | नागरिको की सुरक्षा के लिए इमरजेंसी रिस्पांस पैकेज के अंतर्गत 631 जिलो में पीडियाट्रिक केयर यूनिट की व्यवस्था की गई है | प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अंतर्गत 64180 करोड़ रुपयो का प्रावधान किया गया है जिससे नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाए।
 सांसद अरुण साव ने बताया कि बिलासपुर जिले में भी 11-04-22 तक वैक्सीन की प्रथम डोज 14 लाख 31 हजार  21 , द्वितीय डोज12 लाख 96 हजार 349 एवं प्रिकॉशन डोज 28 हजार 299 व कुल  27 लाख 55 हजार 669 वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके है
निरीक्षण के दौरान सांसद अरुण साव ने प्रिकॉशन डोज की वैक्सीन भी लगवाई।
सांसद अरुण साव के साथ निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल एवं सिम्स के डॉक्टर , अधिकारी , ZRUCC मेंबर सत्यजीत भौमिक , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY