ssnewsछत्तीसगढ़ प्रदेश मितानिन संघ के प्रदेश सलाहकार नियुक्त हुए ,मस्तूरी पाराघाट निवासी हीरालाल यादव,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।- प्रदेश सलाहकार नियुक्ति होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मितानिन संघ आभार और बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ मितानीन संघ ने मस्तूरी निवासी हीरा लाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन को क्षेत्र वासियों ने दी शुभकामनाएं बधाई।
पाराघाट निवासी हीरालाल यादव ब्लाक मस्तूरी में मितानिन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओ को जन जन पहुचाने कड़ी मेहनत करते रहते है।वे मजदूरों, गरीबो बेसहारा ,लोगो की मदद करने में आगे रहते है,प्रशासन के कार्यो को सफलतापूर्वक मदद करते है।हीरालाल यादव बहुत ही मृदुभाषी, सरल व व्यवहारिक आचरण के है उनकी पहचान सामाजिक सेवा के क्षेत्र एक मिसाल है कोरोना काल के दौरान भी लोगो की सेवा में समर्पित रहे।छत्तीसगढ़ प्रदेश मितानीन संघ के द्वारा हीरालाल यादव को प्रदेश सलाहकार बनाने जाने पर क्षेत्र के हर्ष है और प्रदेश पदाधिकारी के बिलासपुर संघ ,जिला मितानिन संघ ,ब्लाक संघ और आम जन बधाई प्रेषित किया है। जिसमे माखन आर्ले प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ मितानिन संघ,सुखसागर खरे,नर्मदा निराला,महेंद्र सूर्यवंशी, मनहरण पटेल ,किरण तिवारी,सुनीता मधुकर,मेघा राठौर,प्रभा तिवारी,गायत्री साहू,धन कुमारी हंस संतोषी राठौर।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment