ssnews पालकों से जीवंत संपर्क बनाये रखकर शाला में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु प्रधानपाठक करें कार्य बी.ई.ओ,सतीश प्रकाश सिंह,,,

वनांचल विकासखंड नगरी में  प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 
प्रधान पाठकों का चार दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
समुदाय तथा पालकों से जीवंत संपर्क बनाये रखकर शाला में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु
प्रधानपाठक करें कार्य  बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह 
स्वराज संदेश नगरी -धमतरी /  आदिवासी विकासखंड नगरी में निर्धारित जोन स्तर में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों के क्षमता विकास हेतु 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च एवं 10 मार्च तथा 14 से 15 मार्च दो-दो दिवसों में आयोजित किया गया है | कार्यशाला के प्रथम दिवस पर आयोजित प्रधान पाठकों के क्षमता विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ 9 मार्च 2022 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में हुआ | विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में उपस्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानपाठकों को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने समुदाय तथा पालकों से जीवंत संपर्क बनाये रखकर शाला में शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करने निर्देशित किये | उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास तथा सीखने की क्षमता को उत्तरोत्तर बढाने में शाला विकास समिति का सक्रिय योगदान लेनें को कहा | इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक योगेंद्र सिंह राजपूत, मास्टर ट्रेनर्स ममता प्रजापति एवं चंद्रहास सिन्हा द्वारा कार्यशाला में प्रधान पाठकों के क्षमता विकास, शाला विकास समिति की भूमिका तथा सहयोग एवं समुदाय की सहभागिता, शाला गुणवत्ता में प्रधान पाठक की भूमिका, शाला त्यागी बच्चें एवं उनके शाला में ठहराव के लिए किये जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिए | नगरी विकासखंड के सात जोन में बीआरजी द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला 15 मार्च तक आयोजित की जावेगी |  जोन स्तर के प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालय स्तर पर शाला विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण निकट के विद्यालय के प्रधान पाठक एक दुसरे के विद्यालय में जाकर प्रशिक्षण देंगे |
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY