कका ह हमन ल गाड़ी रेगऐ बर झकास रद्दा बनवहीँ
स्वराज संदेश बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बजट में मस्तूरी को मिला सड़क के लिए बिलासपुर सीपत मार्ग लं. 19.40 में से 15.30 किमी. में मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण कार्य 7 करोड़ 50 लाख, एवं डामरीकरण कार्य 3 करोड़, जोधरा सोन बसंतपुर उदयबंद मार्ग लं. 9.00 किमी लागत 7 करोड़ तथा मटिया सरसेनी बकरकुदा मार्ग लं. 6.00 किमी लागत 5 करोड़ कार्य शामिल है। इन कामों को शुरू करने के लिए चालू बजट में 21 करोड़ 66 लाख रूपये के प्रथम किश्त की राशि जारी की गई है।
Leave Comments
Post a Comment