ssnewsट्रैफिक व्यवस्था सुधारने भेज सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर 94791 93015,,,

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने भेज सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज
स्वराज संदेश बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु दिनांक 12 जनवरी 2022 से एक व्हाट्सएप नंबर 94791 93015 जारी किया गया है , इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात )  रोहित बघेल व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  संजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें अब तक कुल 130 मैसेज प्राप्त हुआ है जिसमें 23 सुझाव एवं मैसेज के आधार पर 22 वाहन चालकों को चालान नोटिस भेजी गई है एवं 85 मैसेज के आधार पर यातायात व्यवस्था में सुधार किया गया है।
बिलासपुर पुलिस की पहल के तहत "ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख" बने यातायात से जुड़ी समस्या एवं सुझाव हेतु , सीधे मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप फोटो/वीडियो की सहायता से दी जा सकती हैं।
 किंतु सूचना में वाहन का पंजीकरण संख्या प्लेट , दिनांक, समय और स्थान के साथ यातायात उल्लंघन की स्पष्ट छवि फोटो/ वीडियो अंकित हो तथा यह स्पष्ट हो कि यातायात नियम का उल्लंघन परिलक्षित हो रहा है।जैसे नो पार्किंग जोन या आम स्थान पर वाहन खड़े हो, यातायात नियमो का किसी प्रकार से उल्लंघन हो रहा हो। ट्रैफिक जाम की सूचना अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन चलाते देखे जाने पर आदि व्हाट्सएप नंबर पर सूचना या मैसेज भेजने पर आपकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY