ssnews कोरोना महामारी में मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय – गौरी अभिलेश यादव,,,
स्वराज संदेश मस्तुरी सीपत। ग्राम पंचायत हिंडाडीह मे मितानिन सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी अभिलेश यादव जनपद सदस्य , सरपंच जितेन्द्र कुमार लास्कर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शेलचित्र मे माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स्वास्थ्य मितानिनों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मस्तूरी जनपद सदस्य गौरी अभिलेश यादव ने कहा कि मितानिनो के द्वारा निःस्वार्थ भाव से ग्राम के अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य के साथ साथ शासन की योजना का घर घर जाकर जानकारी दे रही हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है उनकी कार्य सराहनीय है और शुभकामनाएं दिए। और उन्होंने श्रीफल शाल देकर श्रीमती चम्पा बंजारे ,लीला सुनहले, गोमती पटेल, लक्ष्मीन मानिकपुरी, मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता उपाध्याय एवं ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम हीरालाल यादव को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत का उपसरपंच रामजी बिझवार पंच महिला समूहों की सदस्यों आगंनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा लास्कर ,संतोषी बाई, रितु बक्शी, द्ववारिका दास ग्राम कोटवार उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment