ssnewsग्राम पंचायत मोहतरा में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर किया सम्मानित,,

 स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत मोहतरा में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया,
 श्रीमति ललिता देवी चंद्रशेखर, गीता देवी,एवं अंगबाड़ी कार्यकर्ता ,शुखनंदनी, पत्रिका देवी,सहायिका कोमल देवी,मितानिन कार्यक्रम साहू को विश्व जीत अंनत उपसरपंच मोहतरा ने सम्मानित करते हुए कहा कि मितानीन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी  के खिलाफ हर समय आम लोगो के साथ दिया है चाहे किसी को सर्दी ,बुखार, या सास लेने में तकलीफ हो उन सभी लोगो के तकलीफों अपना समझकर  कर सही समय में डॉक्टरों से सही जानकारी ले कर आम लोगो को  दवाई ओर उचित सलाह दे कर लाखो लोगो का जीवन दिए हैं मितानीन ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिसके लिए हम सब बहुत  बहुत आभारी हैं,राधे बांकडे,उमेश भार्गव,राजेश श्रीवास्तव, शिक्षक राधा मेडम,स्वास्थ्य विभाग मस्तूरी से डहरिया मेडम ,श्याम जायसवाल सचिव समेत पंच गढ़ और ग्राम वासी उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY