ssnewsजब हो साथ आबकारी विभाग का , तो क्यो न बहे, गांव गांव में देशी और कच्ची शराब,,,

जब हो साथ आबकारी विभाग, तो क्यो न बहे गांव गांव में देशी और कच्ची शराब,,

आबकारी विभाग के कमीशन खोरी ने बना दिया मस्तूरी क्षेत्र को अवैध शराब बिक्री का गढ़।
स्वराज संदेश मस्तूरी । मुख्यालय के ऐसे कई जगह है जहां अवैध शराब बिक्री 
जोरों से चल रही है। देशी व कच्ची महुआ शराब की बिक्री तो मानो हर गांव में नदियां बह रही हो। ऐसा भी नहीं है कि आबकारी विभाग को इसकी सूचना या जानकारी ना हो। बकायदा आबकारी विभाग के कर्मचारी अवैध शराब बिक्री करने वालों से हफ्ता वसूली कर अवैध शराब बिक्री को दे रहे हैं खुली छूट। वैसा ही हाल चखना सेंटरों का भी है जहां खुलेआम मदिरा प्रेमियों को मदिरा परोसा जा रहा है। पुरातत्व विभाग के विश्व प्रसिद्ध मंदिर मल्हारगढ़ में भी सड़क किनारे आपको मदिरा प्रेमियों को खुलेआम मदिरा छलका दे देखा जा सकता है।  अबकारी विभाग के जवाबदार लोगो के संरक्षण में चल रहा है। चकना सेंटर उसे मनचाहा मोटी रकम वसूली कर अवैध रूप से दर्जनों चकना सेंटर को चलाने के लिए आबकारी विभाग खुद बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण आए दिन सड़क पर लड़ाई -झगड़ा गाली- गलौज जैसे असामाजिक तत्वों की करतूतें दिखाई देगी। जिसके कारण जगह-जगह सड़क दुर्घटना जैसी घटना भी घट रही है। जिसमें कई मासूमों की जान भी चली गई है। जोंधरा के शराब भट्टी के पास भी कई सारे अवैध चखना सेंटर स्थापित है जहां लोग बेधड़क होकर जाम छलकाते हैं । आबकारी विभाग के जवाबदार अधिकारियों को इस विषय में कई बार सूचना भी दिया जा चुका है। लेकिन कमीशन खोरी में लिप्त आबकारी विभाग सिर्फ अपनी काली करतूतों छूपाने के लिए दिखावटी के लिए करवाही कर उन्हें पुनः शराब बिक्री के लिए छोड़  दी जाती है। अवैध शराब बिक्री के मामले में मस्तूरी क्षेत्र के नीचे बेल्ट में ज्यादातर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि दो आबकारी अधिकारी प्रत्येक चखना सेंटर से ₹3000 की वसूली अबकारी विभाग के द्वारा की जाती है जिसके कारण सड़क किनारे ऐसे कई अवैध चखना सेंटर दिखाई देंगे। आखिरकार मस्तूरी क्षेत्र के लोगों को अवैध शराब बिक्री और असामाजिक तत्व के लोगों से कब निजात मिलेगा यह समझ से परे है।

वही इस संबंध में अबकारी विभाग के निरीक्षक आनंद वर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया गया।अवैध शराब बिक्री संबंधित विषय में इस अधिकारी को फोन लगाने पर फोन नहीं उठाने जैसी शिकायत आम लोगों से आए दिन मिलती ही रहती है।आखिर ऐसे निकम्मे अधिकारी को क्यो नही हटाते है उच्च अधिकारी ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY