ssnews सोशल मीडिया में पोस्ट देखकर विधायक ने एक गरीब नाबालिग तक पहुंचाई मदद,मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नाबालिग की मां की हो गयी मौत,पिता का भी नही है साया,,,
स्वराज संदेश रायपुर।बीजापुर सोशल मीडिया में पोस्ट देखकर बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी ने एक गरीब नाबालिग तक पहुंचाई मदद। जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नाबालिग की मां राजे सोढ़ी की हो गयी मौत। नाबालिग के पिता का उठ चुका है साया। विधायक विक्रम ने पोस्टमार्टम के साथ ही शव वाहन की भी कराई व्यवस्था। मृतिका उसूर ब्लॉक के पेरमपल्ली गांव की है निवासी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment