ssnews वेयर हाउस घाट लोहंगा के गोदाम के गोदाम में झोलझाल,अधिकारी खा रहे हैं चावल,,

 वेयर हाउस घाटलोहंगा के गोदाम के गोदाम में  झोलझाल,अधिकारी खा रहे हैं चावल
स्वराज संदेश रायपुर।बस्तर-घाट लोहंगा के वेयरहाउस गोदाम में भी दिखा झोलझाल गेहूं चावल के तौल पर दिखा कमी। 50 किलो के बारे में कम रहता है राशन।मैनेजर प्रशांत जोशी का नहीं उठता फोन।अहम जानकारी देने से बचते हुए नजर आए गोदाम के मैनेजर। झूठ का सहारा लेता गोदाम मैनेजर प्रशांत जोशी।
-बस्तर जिले के वेयरहाउस गोदाम घाट लोहंगा में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में  जाने वाली राशन  के बोरियों में मीला कम राशन।क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य की दुकान को संचालन कर रही महिला स्व सहायता समूह की रीड की हड्डी हो रही कमजोर। गेहूं ,चावल के बोरियों में रहता है कम राशन भरपाई करने में होती है काफी दिक्कत ।मैनेजर प्रशांत जोशी का नहीं उठता समय पर फोन किसी अहम जानकारी को छुपाने  मैनेजर के द्वारा किया जा रहा प्रयास साथ ही मैनेजर प्रशांत जोशी गोल-गोल जवाब देने में माहिर।वहीं  वेयरहाउस गोदामों को सरकार के द्वारा जांच करने की सख्त जरूरत घाट लोहंगा का तभी सच्चाई सामने आएगा कि आखिर कौन खा रहा है चावल।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY