ssnews बच्चों के वास्तविक दक्षता को जांचने के लिए, बेसलाइन आंकलन किया जा रहा है , जिला शिक्षा सहायक संचालक द्वारा निरीक्षण,,,
शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययन रत सभी बच्चों का बेसलाइन आंकलन किया जा रहा है।
बच्चों के वास्तविक दक्षता को जांचने के लिए बेसलाइन आंकलन किया जा रहा है।
स्वराज संदेश मस्तूरी। बिलासपुर जिला के सहायक संचालक अजय कौशिक, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी भूपेन्द्र कौशिक, संकुल समन्वयक , रमेश कुमार ताम्रकार द्वारा विकास खंड मस्तुरी विभिन्न शालाओं का निरिक्षण किया गया
जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला गतौरा, प्राथमिक शाला भिलाई, पूर्व माध्यमिक शाला भिलाई, प्राथमिक शाला जयराम नगर , पूर्व माध्यमिक शाला जयराम नगर, प्राथमिक शाला खैरा पूर्व माध्यमिक शाला खैरा का निरिक्षण किया गया ।
इस दौरान शाला में शिक्षकों की उपस्थिति , छात्रों की उपस्थिति, बच्चे स्वंय से प्रश्न हल कर रहे हैं पठन कौशल, गणित एवं विज्ञान विषय को बच्चों को आसानी से समझ सके इसके लिए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को, सेतु पाठ्यक्रम छात्रों का आनलाइन पोर्टल पर एन्ट्री । कोविड 19 का पालन, शाला परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment