ssnews आखिर लोग उंगली क्यो उठाते हैं, पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने व फर्जी एफ.आई.आर. करने की धमकी देने, पर रोक लगाने की मांग श्रमिक संघ,,,,
अन्य राज्यो में मजदूरों को कार्य कराने ले जाने पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने व फर्जी एफ.आई.आर. करने धमकी देने पर रोक लगाने मस्तूरी क्षेत्र के भडहा में श्रमिक संघ ने बैठक कर मस्तूरी विधायक डॉ बांधी से समस्याओ का निराकरण के लिए बैठक आयोजित किया गया
हर एक एक थाना को मिलता है मिठाई का डिब्बा और साथ में श्रम विभाग :लेबर सरदार

इसी मुद्दे को लेकर श्रमिक संगठनों ने एक बैठक रखा था जिसमें एसपी बिलासपुर, सांसद ,श्रम विभाग के अधिकारियों को भी आने का निमंत्रण दिया गया था जिसमें
मस्तूरी विधायक डॉ बांधी भी पहुंचे हुए थे तो उन्होंने कहा मजदूरों को दूसरे राज्य ले जाने वाले सरदारों आज पुलिसिया प्रताड़ना से परेशान है और छत्तीसगढ़ में लाखो किसान रोजी मजदूरी करने दूसरे राज्य जाते है जिस राज्य में मजदूरी करने जाते है वहाँ उन लोगो को रहने, कार्य करने की स्वतंत्रता दी जाये तथा एक देश एक राशन कार्ड के तहत राशन उपलब्ध कराई जावे कोई दुर्घटना हो जाये तो उनके बीमा सुरक्षा दी जाए जो भी योजना हो उसका पूरा लाभ मिल सके। इन सरदारो की एक समितियां बना हुआ है जिससे इन लोगो को सुरक्षा मिले और सरदारों को एक यूनियन बनाने की आवश्यकता है इस पर सहयोग किया जाएगा दूसरे राज्यो में गरीब रथ ट्रेन चलाया जाता तो यहाँ भी चालू किया जाए ताकि एक अच्छी सुविधाएं मिल सके
लेबर सरदारों ने बताया कि जब भी दूसरे राज्य लेबर मजदूर लेकर जाते है तो पुलिस सबसे ज्यादा परेशान करती मोटी मोटी रकम की मांग करते नहीं देने गाड़ी रोक दी जाती जबकि हमारे पास श्रम विभाग से पंजीयन कराया जाता हैं उसके बाद भी 20 से चालीस हजार की मांग होता हम सब बहुत परेशान हो जाते रेलवे स्टेशन पहुचने तक आम रास्ते में सभी थाने हैं वहाँ से कोई न कोई रास्ता रोक कर पैसा मंगा जाता है इन सब समस्याओं का समाधान के लिए मस्तूरी विधायक से चर्चा की गई।
आपको बता दें कि कोई भी गांव से मजदूरों का बाहर जाना होता है काम करने के लिए तो, श्रमिक संगठनों से लगभग सभी थानों तक पहुँची है, मिठाई का डिब्बा फिर भी परेशान करते हैं उनको पुलिस, यह श्रमिक संगठनों का दर्द।
यदि मिठाई का वजन सही है तो सब काम ठीक से हो जाता है किसी को पता ही नही चलेगा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment