ssnewsछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मस्तूरी ने विभिन्न मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मस्तूरी ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
    स्वराज संदेश बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के चरणबद्ध अभियान में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मस्तूरी द्वारा जनघोषणा पत्र में शामिल क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, लंबित 16 % मंहगाई भत्ता, दिवंगत पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का अनुकम्पा नियुक्ति, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण का मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी पंकज डाहीरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी अश्विनी भारद्वाज को मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री ,मुख्य सचिव ,शिक्षा सचिव आदि के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ये है  विभिन्न मांग-

क्रमोन्नति – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे।
शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।


पदोन्नत्ति – सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।

वेतन विसंगति – व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।

पुरानी पेंशन बहाली– जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।
लंबित मंहगाई भत्ता –  01 जनवरी 2019 से अभी तक 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों व शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है,,जुलाई 2019 से लंबित 5% मंहगाई भत्ता एवं जनवरी 2020 से लंबित 4% मंहगाई भत्ता, जुलाई 2020 से लंबित 3 % भत्ता, जनवरी 2021 से लंबित 4% भत्ता को मिलाकर जून 2021 की स्थिति में 28 % मंहगाई भत्ता का आदेश जारी किया जावे।
          
अनुकम्पा नियुक्ति – विभाग में तकनीकी त्याग पत्र व कार्येत्तर स्वीकृति का प्रावधान है, नई नियुक्ति हेतु तकनीकी त्याग पत्र व कार्येत्तर स्वीकृति मानते हुए निर्णय पूर्व में भी लिया गया है।   तकनीकी संविलियन मानते हुए पंचायत/ननि संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को शीघ्र  अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी किया जावे।
 ग्रेच्युटी –  छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय नया रायपुर दिनांक 27 अक्टूबर 2017 को जारी आदेश के अनुसार
मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपादान (ग्रेच्युटी) [Death cum Retirement Gratuity】का आदेश जारी किया जावे

अर्जित अवकाश का नगदीकरण – प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा पुस्तिका में दर्ज अर्जित अवकाश की गणना करते हुए भुगतान हेतु आदेश जारी किया जावे।
    ज्ञापन सौपने वालो में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह,मस्तूरी ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह , कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील चौधरी , सचिव सूरज क्षत्री, विनय गुप्ता, रोहित प्रजापति, शिवनाथ यादव, संदीप रजक, सुचित्र चंदेल, संजय रॉय, मनमोहन पटेल, नवल सिंह चंदेल, कैलाश चंद्रा, सुशांत तिर्की, अशुतोष शुक्ला, सुरेंद्र नवनीत, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुम्भकार, योगेश चंदेल,अखिलेश चंदेल, लखेश्वर सिंह नेताम, अनिल तम्बोली, जितेंद्र नायक सहित आदि शामिल थे । यह सब जानकारी राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मस्तूरी द्वारा दिया गया।
  

       

‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY