ssnewsभूपेश सरकार की SC ST विरोधी नीति बेनकाब,,, निगम आयोग में एक भी SC को जगह नही और मात्र 3 ST समाज के लोगों को जगह:जोगी

गरीब SC ST छात्रों को 2 साल से अधिक समय से छात्रवित्ति ना देना छत्तीसगढ़ के लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़: अमित जोगी 
ओड़ीसा में क्षेत्रीय दल की सरकार ने करोना काल मे परेशान छात्रों को 101 करोड़ का अतिरिक्त बोनस दिया, कुछ सीखे प्रदेश की कांग्रेस सरकार।

भूपेश सरकार की SC ST विरोधी नीति बेनकाब, निगम आयोग में एक भी SC को जगह नही और मात्र 3 ST समाज के लोगों को जगह।
अजित जोगी छात्र मोर्चा के साथ अमित जोगी पहुंचे कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन।

स्वराज संदेश बिलासपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा आज प्रदेश के गरीब SC ST छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2 साल से अधिक समय से रोकी गई छात्रवित्ति देने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसकी अगुवाई अजित जोगी छात्र मोर्चा द्वारा की गई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शामिल हुए।छात्रों के साथ मरवाही सदन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करके अमित जोगी कलेक्ट्रेट पहुंचे उनके साथ जिला अध्यक्ष विक्रान्त तिवारी भी उपस्थित रहे।

अमित जोगी ने कहा की, प्रदेश की काँग्रेस सरकार द्वारा 2 साल से अधिक समय से गरीब SC ST छात्रों को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए दी जाने वाली छात्रवित्ति को रोका जाना प्रदेश की आने वाली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रदेश के लाखों SC ST छात्र 2016-2017 से अपने इस हक़ से वंचित हैं। पड़ोसी प्रदेश ओड़ीसा से छत्तीसगढ़ सरकार को सिख लेनी चाहिए, जहाँ करोना काल मे छात्रों की पढ़ाई पे असर न पड़े इस लिए वहां के क्षेत्रीय दल की सरकार ने छात्रवित्ति के अतिरिक्त छात्रों के खाते में सीधे 101 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि डाल कर उनके भविष्य के प्रति अपनी प्राथमिकता को दर्शाया। वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अभी तक SC ST छात्रों को 1 रुपय की छात्रवित्ति नही दी है जो बहुत दुखद है।
अमित जोगी ने प्रदेश सरकार को बिहार का उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार में भी इसी प्रकार से छात्रों की छात्र वित्ति नही दी जा रही थी जिसपे सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद केंद्र के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को राशि दी गई, हम इन सभी बातों से महामहिम राज्यपाल महोदया को अवगत करवाते हुए प्रदेश के लाखों छात्रों के भविष्य के लिए छात्रवित्ति पुनः जल्द शुरू करने की मांग रखते हुए उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
         
   अमित जोगी ने सरकार को आड़े हांथो लेते हुए उसके SC ST विरोधी चेहरे को बेनकाब करते हुए कहा कि छात्रों के साथ साथ पूरे समाज के प्रति कांग्रस सरकार का रवैया बहुत निराशाजनक है। हाल ही में थोक में बनाए गए निगम मंडल अध्यक्षों में से बहुसंख्यक ST समाज को मात्र 3 पद और SC समाज को 1 भी पद नही दिया गया जिससे सरकार की SC ST विरोधी नीति स्पष्ठ है औऱ जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।
    
      आज के ज्ञापन की अगुवाई अजित जोगी छात्र मोर्चा द्वारा की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, जिला अध्यक्ष विक्रान्त तिवारी शामिल हुए। जिसकी अगुवाई छात्र विंग संभाग अध्यक्ष हर्ष सिंह एवं छात्र विंग जिला अध्यक्ष अंकित दिव्य ने की। जिसमे सुब्रत जाना, दीपक राही, नीलेश चौहान, अंकित मिश्रा, राज बहादुर, दिलदार सिंह, वहाब अली, संतोष मेश्राम,प्रियांश सोनी,सिद्धार्थ कुमार, ऋषभ गढ़ेवाल, गोलू दुबे, प्रवीण दिव्य, सोहेल खान, बलराम जायसवाल,मनोज मेश्राम, शेष यादव,विकास विश्वकर्मा, शुभ उपाध्याय, विक्रम सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY