ssnews77वीं जयंती पर आज राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत,,,678 हितग्राहियों को नवीन एवं नवीनीकृत पट्टों का वितरण किया गया,,,
आज वर्चुअल रूप से भिलाई नगर निगम में आयोजित राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल रूप सम्मिलित हुुुए
स्वराज संदेश रायपुर।नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर वर्षों से काबिज परिवारों को उनके रहवासी भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को बेदखली के डर से मुक्ति तथा उन्हें काबिज भूमि का मालिक बनाना है।
इस अवसर पर 678 हितग्राहियों को नवीन एवं नवीनीकृत पट्टों का वितरण किया गया। इनमें से 372 नवीन पट्टाधारी एवं 306 नवीनीकृत पट्टाधारी हितग्राही शामिल हैं। नवीन पट्टाधारियों और नवीनीकृत पट्टाधारियों को कुल 3 लाख 17 हजार 170 वर्गफीट भूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment