ssnews मछुवारा कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष बनने के बाद ,,,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत,,,
स्वराज संदेश सीपत ।आज ग्राम - बिटकुला मे आयोजित मान सम्मान कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों का सरपंच, पंचो समेत ग्राम वासियो ने बड़ी आत्मीयता से स्वागत किया छत्तीसगढ़ मछुआरा संघ के उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार ग्राम बिटकुली में आगमन पर मछुवारा कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, प्रमोद जयसवाल , शरद दुबे , ईश्वर लाल पाटनवार, बुटन पाटनवार, राजू सूर्यवंशी, एनल घृतलहरे, टिंकू घृतलहरे, वीरेंद्र लैहर्षण , मोहन लाल पाटनवार, घनश्याम नेताम , धनी दास महंत ,नारायण श्याम , देवेंद्र पाटनवार, वीरेंद्र पाटनवार, देव कुमार पाटनवार , रामावतार पाटनवार , अमृत लाल यादव , शेष नारायण साहू , रमेश चौहान , दीपक साहू, आदि समस्त कार्यकर्ता सम्मान समारोह मे पहुंचकर सभी आगंतुको का तहेदिल से स्वागत किया गया जय हों जय कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारा बुलंद कर भवन जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment