ssnews डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
ग्राम पंचायत चिल्हाटी में 7 लाख 50 हजार ,गोडाडीह में 7 लाख 70 हजार के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन।
स्वराज संदेश बिलासपुर। जनपद मस्तूरी ग्राम पंचायत गोडाडीह में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाँधी ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव, जनपद प्रतिनिधि अशोक दिनकर, चिल्हाटी जनपद सदस्य रामकुमार पटेल, चिल्हाटी में सामुदायिक भवन 6 लाख 50 हजार जिला निधि से रंगमंच 1लाख,ग्राम पंचायत चिल्हाटी सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन बाई नायक, सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल नायक, आदि उपस्थित थे।।गोड़ाडीह में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा मंगल भवन और जिला गौड़ खनिज मद से सी ,सी रोड निर्माण सहित कुल 7 लाख 70 हजार रुपये का विकास कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत को निर्माण कार्य के लिए नई सौगात दी है। उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक के साथ-साथ ग्राम पंचायत गोडाडीह सरपंच भुनेश्वरी जगदीश्वर यादव ,उप सरपंच सुरेश भारती, महेश्वर भारती, बुधेलाल दिनकर , लछमेन्दर राय, गोरेलाल कश्यप, रामायण केवट, ग्रामवाशी लतेल दिनकर ,पन्नालाल दिनकर ,आशाराम भारद्वाज , आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment