ssnewsकार्यकर्ताओं ने मनाया अपने जिला कांग्रेस सचिव का बड़े हर्षोल्लास से जन्मदिवस,समर्थकों ने काटी जगह-जगह केक
ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय और जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर पाटले, गिरौदपुरी पहुंच कर बाबा जी के किए दर्शन
00 बाबा गुरु घासीदास की शरण में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय और जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर पाटले, गिरौदपुरी धाम पहुंच कर बाबा जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
00जेठमास के निर्जला एकादशी के अवसर पर बाबा गुरू घासीदास के धाम में सोमवार को जिला कांग्रेस सचिव टाकेश्वर पाटले ने अपने जन्मदिन के अवसर बाबा जी के मंदिर में पहुंचकर बाबा जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि आज जेष्ठ मास निर्जला एकादशी में बाबा धाम के दर्शन कर मन को बड़ी शांति मिली है। बाबा जी की दर्शन करके ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का पुण्य प्राप्त हुआ है।
00भोलेनाथ की मंदिर भूफोड़ महादेव लेटेश्वर नाथ मंदिर किरारी में भी जन्मदिन के अवसर पर टाकेश्वर पाटले ने पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना कर माँगा आशीर्वाद
00जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टाकेश्वर पाटले के समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर भब्य बाइक रैली निकालकर जगह-जगह केक काटा,मिठाई वितरित किए
स्वराज संदेश मस्तूरी। जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टाकेश्वर पाटले का जन्मदिन सोमवार को फोरलेन के पास मोहतरा मे केक काटकर आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया गया।समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे।इस दौरान कांग्रेसियों ने जोंधरा चौक चौराहे पर डीजे पर नाचते थिरकते नजर आए।इसके बाद कार्यकर्ता मस्तुरी में जुलूस निकालकर लोगों का मुह मीठा कर जन्मदिन की बधाई देते रहै। सोमवार को इस मौके पर आसपास के गांव के हजारो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय,ब्लॉक महिला अध्यक्ष श्रीमती सुकृता बादल खुटे, प्रदेश सचिव किरण तिवारी, न.पंचायत मल्हार के अध्यक्ष अनिल कैर्वत, एल्डरमैन अमित पान्डेय,अनिल कैर्वत सरपंच महमंद,पुत्तन दुबे,नारद रजक ,दीपक सिंह, उदय भार्गव पूर्व सरपंच नोहरसाय लिमतरा, लखन टंडन, मुकेश बंजारे ,रज्जू भार्गव, संतोष, अमर,विजय नामदेव,धरम भार्गव, विश्वजीत अंनत, उपसरपंच मोहतरा ,दीपक बंजारे, अमन सुमन, मनीष कुमार,गणेशदत्त राजू तिवारी,मोनू भार्गव ,अश्वनी कुर्रे, विक्की डहरे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment