ssnews स्व.अजित जोगी जी को स्मरण कर ,बिलासपुर में सादगी से मनाया गया जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे का 5 वाँ स्थापना दिवस
★ स्व.अजित जोगी जी को स्मरण कर बिलासपुर में सादगी से मनाया गया जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे का 5 वाँ स्थापना दिवस।
★ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के संदेश का जिलाध्यक्ष ने किया वाचन,पार्टी ने अगले 1 साल की कार्ययोजना की घोषित।
★ एक दिन इस दिन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प,स्व अजित जोगी जी को साक्षी मान कर हम आज लेते हैं: विक्रांत तिवारी
स्वराज संदेश बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पार्टी के 5 वें स्थापना दिवस को पूरे छत्तीसगढ़ में पूरी सादगी के साथ मनाया। जहाँ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेणु जोगी, विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय सागौन बंगले में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ स्थापना दिवस मनाया वही बिलासपुर में स्थापना दिवस जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी के नैतृत्व में जिला कार्यालय मरवाही सदन में बड़ी सादगी के साथ मनाया गया।
छत्तीसगढ़ वंदन के साथ स्थापना दिवस की शुरआत की गई साथ ही स्व अजित जोगी की तस्वीर पर फूल अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष ने विधिवत तरीके से पार्टी अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा अगले 1 साल की कार्ययोजना को पार्टी के सभी नेताओं के सामने रखा गया और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की छत्तीसगढ़ियों द्वारा संचालित सरकार बनाने के जोगी जी के अधूरे सपने को पूर्ण करने तन मन धन और समर्पण से जुटने का आवाहन किया गया।
जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि "एक दिन इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम संकल्प लेते हैं। साथ ही कहा कि संघर्ष के इन 5 सालों में हमने ये बता दिया है कि जोगी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए जो सपना देखा था उसे पूरा करने आज भी उनके उसूलों और उनके दिखाए मार्ग पे चलने वाले प्रदेश के हर गाँव हर क्षेत्र में सैकड़ों लोग है जिनके सीने में छत्तीसगढ़ मेहतरी के प्रति सम्मान और जोगी जी पे आस्था है। हम सब 2023 मे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार स्थापित करने पूरी जान लगा देंगे। और दिल्ली से संचालित दोनों ही राष्ट्रीय दलों को छत्तीसगढ़ से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
स्थापना दिवस के अवसर पे जनपद सदस्य बाबा कश्यप, मनोज कुर्रे, सरवन निर्मलकर, विजय सिंह राजपूत, युवा इकाई अध्यक्ष दिलदार खूंटे, छात्रसंघ जिला अध्यक्ष अंकित दिव्य, संतोष मेश्राम आदि ने संबोधित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी, मनोज कुर्रे, बाबा कश्यप, प्रदीप कुर्रे, शक्तिबघेल,विजय सिंह राजपूत, सरवन निर्मलकर, सुभ्रत जाना, सुनील वर्मा, दिलदार सिंह खूंटे, अंकित दिव्य, सुधीर गोधरे, अंकित मिश्रा, कमल जायसवाल, लक्ष्मी यादव, बल्ला यादव, शारदा कौशिक, उषा यादव, विजेंद्र प्रताप, मैडी यादव, रितेश बाजपेयी, संतोष मेश्राम, अभिषेक दिवाकर, विपिन टाईटस, मनोज कश्यप, चंद्रपाल चेलक अन्य नेतागण उपस्थित रहे!
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment