ssnews छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल कर बनी उप पुलिस अधीक्षक तान्या पांडेय,,
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 40वीं रैंक हासिल कर बनी उप पुलिस अधीक्षक तान्या पांडेय ।
बिलासपुर ।गंगा नगर का गौरव तान्या पांडेय बनी उप पुलिस अधीक्षक उनकी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर बिलासपुर की छात्रा और गंगा नगर निवासी नरेंद्र पांडेय और मीना पांडेय पुत्री तान्या पांडेय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के परीक्षा में 40 वीं रैंक हासिल की है। उन्हें उप पुलिस अधीक्षक पद मिला है ।तान्या पांडेय ने बताई कि यह उनका सतत प्रयास रहा है और आगे उनका लक्ष्य है कि डिप्टी कलेक्टर बनना उन्होंने बताई की दसवीं में उनका अंक 90.8 प्रतिशत रहा एवं 12वीं में 88.6% अंक मिले अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े भाई अप्रीतम पांडेय, प्रदीप पांडेय, हितेश पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके बड़े पापा राजेंद्र पांडेय ,बड़ी मम्मी अंजनी पांडेय,की विशेष सहयोग मिला साथ सरस्वती शिशु मंदिर तिलक आचार्य गंगानगर मंगला के निवासियों को दी है ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment