ssnews मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चला रहे हैं कमीशनखोर दलाल ,बीएमओ के नाक के नीचे सक्रिय होकर कर रहे कमीशनखोरी का काम दलाल,,,

मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमीशनखोरी का आरोप, गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पताल रेफर करने का खुलासा; वीडियो वायरल

नर्सों पर ₹2000 की 'मिठाई' मांगने का आरोप, नवजात की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर निजी अस्पताल भेजने का मामला


रात को करते है दलाली और दिन में करता है आराम, सक्रिय दलाल रात्रि मे प्राइवेट हॉस्पिटलों में भेजता है मरीज , स्वास्थ केंद्र में काम कर रही नर्स और कुछ रात्रि कालीन पदस्थ डॉ कर रहे हैं दलाल के साथ मिलकर कुछ रुपयों के लिए खेला।
कुछ माह पहले दलाल के चक्कर में एक प्रसूता महिल गवां चुकी जान,पीड़ित परिवार ने किया था जिला प्रशासन से लिखित में  शिकायत ,जिसके बाद सक्रिय दलाल ने कुछ लोगों को खिलाया मोटी रकम।

विजय सुमन 
स्वराज संदेश मस्तूरी बिलासपुर जिले के मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कमीशनखोरी और अनियमितताओं का  मामला सामने आया है। केंद्र में पदस्थ नर्सों  करिश्मा दयाल, प्रभा चौहान और एकता साहू  पर सामान्य या ऑपरेशन वाले सभी डिलीवरी मामलों को कमीशन के चक्कर में निजी 'शिशु भवन' अस्पताल रेफर करने का आरोप लगा हैं। इतना ही नहीं नर्सों पर ये भी आरोप है कि उनके द्वारा मरीजों से मिठाई खाने के नाम पर ₹2000 की मांग की जाती है। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। 
 मंगलवार को ग्राम चौहा निवासी मृगनयना राय  को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में दाखिल कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि नर्सों ने बच्चे की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर उन्हें शिशु भवन रेफर कर दिया। इसके लिए शिशु भवन की एंबुलेंस बुलाकर उन्हें निजी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति गहरा अविश्वास पैदा हो गया है।

वही इस मामले पर मस्तूरी बीएमओ अनिल कुमार ने बताया है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी नर्स पर नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

 बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ प्रमोद तिवारी ने कहा कि दोषियों पर जांज व कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY