ssnews जंगी कबड्डी महामुकाबला में चैंपियन बना अनिकेत लायंस सोंठी,मस्तूरी विधायक ने किया पुरस्कार वितरण,,,,
कबड्डी संघ ने किया सेवा निवृत शिक्षकों का शाल,श्री फल ,मोमेंटो पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
स्वराज संदेश मस्तूरी।विकासखंड मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक कबड्ड़ी प्रीमियर लीग "जंगी महामुकाबला" का मेगा फाइनल अनिकेत लायंस सोंठी वर्सेज मां मनोकामना मुड़पार के मध्य खेला गया जो भयंकर रोमांचक रहा जिसमें अंतिम समय में 05 अंकों से सोंठी की टीम ने विजयी हासिल की।विजेता होने पर अनिकेत लायंस को 25,000रुपये नगद व चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई।।दूसरा स्थान पर रहे जय माँ मनोकामना मुड़पार को 20,000 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिकेत लायंस सोंठी के राजेश जगत को चुना गया( 5000रुपये व ट्रॉफी)।सर्वश्रेष्ठ राइट कॉर्नर ऋषि पोर्ते को चुना गया(2000रुपये व ट्रॉफी)।सर्व श्रेष्ठ लेफ्ट ब्लॉकर राम पैकरा को चुना गया(2000रुपये व ट्रॉफी)। पुरस्कार वितरण मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के हाथों किया गया।।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment