*
विश्व पर्यावरण दिवस में मस्तूरी क्षेत्र वासियों ने वृक्षा रोपण का संकल्प लिया*

स्वराज संदेश मस्तूरी। लेटश्वर नाथ धाम मंदिर परिसर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैठक में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया इस अवसर पर जुड़ावन सिंह उपाध्यक्ष विद्या भारती मध्य भारत क्षेत्र ने मस्तूरी व आसपास के गांव से आए हुए पर्यावरण प्रेमी स्वयंसेवकों और ग्रामीणों से चर्चा कर प्रांत स्तर पर वृक्षारोपण के कार्य को करने कार्य योजना तैयार की क्षेत्र

से आए लगभग 32 स्वयं सेवकों द्वारा 32 अलग अलग टोली बनाकर नए पर्यावरण प्रेमी बंधुओ को जोड़कर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने व बीजों से पौधे तैयार करने व छोटे पौधो को संरक्षित कर वृक्षारोपण हेतु तैयार करने का संकल्प लिया गया उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकलतरा से बिलासपुर नागपुर तक वृक्ष

नही होने पर चिंता जतायी और कहा सरकार जब वृक्षारोपण का कार्य जब करेगी तब करेगी पर उसके पहले हमे अपने आसपास वृक्षारोपण की वृहद कार्ययोजना बना कर काम करना पड़ेगा बैठक उपरांत वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया इस अवसर पर दिनेश सराफ मा सह संघचालक खंड मस्तूरी राघवेंद्र सिंह रिसदा, शंकर मिश्रा,दसरथ साहू,बलराम साहू,संतराम साहू,पवन श्रीवास ,प्रकाश अवस्थी ,अमित राठौर ,आशीष चतुर्वेदी,शशांक शर्मा ,विपिन शर्मा ,जितेंद्र गुप्ता ,मुरलीधर राय, मुरली सोनी , संतोष सोनी ,मनमोहन सोनी,अजय मनहर,बसंत कश्यप , रवि सिंग,बसंत , पुष्कर पटेल, हरीश प्रजापति ,मनीष साहू,मनोज साहू ,राम कुमार मौर्य,विजय सुमन इत्यादि उपस्थित रहे।
Leave Comments
Post a Comment