ssnews संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई,,,
संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई
स्वराज संदेश पचपेड़ी। संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र जायसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबासाहेब के जीवन, उनके संघर्षों एवं संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
डॉ. जायसी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक महान नेता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रतीक हैं। उन्होंने शिक्षा को शस्त्र बनाकर समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, दिलीप कुमार पाटले, सनी कुमार बर्मन, फेकू सिंह पाटले , श्रीमती रिशु अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा साहू, राधेश्याम, कन्हैया मधुकर, अमेश काठले एवं कर्मचारीगण बसंत कुमार, नर्मदा, दीपक, रामनाथ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक जलाकर पूजा अर्चना की।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment