ssnews डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद मस्तूरी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन,,,

*डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद मस्तूरी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन*
मस्तूरी।दिनांक 28 दिसंबर 2024 को डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद मस्तूरी में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  
प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़ (60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर), 4x50 मीटर रिले रेस, 4x100 मीटर रिले रेस, 4x200 मीटर रिले रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक और तवा फेंक जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इन खेलों में हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।  

इस आयोजन के दौरान देश के राजकीय शोक दिवस का ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता को शालीनता एवं गरिमामय तरीके से संपन्न किया गया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के महत्व को बढ़ावा दिया।  
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY