ssnews मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी की268वी जयंती मनाई गई,,,
मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत द्वारा गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई
स्वराज संदेश बिलासपुर।संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती पर *मानवधिकार सहायता संस्थान भारत * के द्वारा मुंगेली नाका बिलासपुर स्थित जैतखाम में पुष्प अर्पण कर श्रीफल चढ़कर गुरु घासीदास बाबा जी को याद किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ रमेश वैष्णव ,जिलाध्यक्ष नवल वर्मा ,जिला सचिव धर्मेश बंजारे सहित विहिप के सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष नवल वर्मा के द्वारा बताया गया कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया. उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को 'मनखे-मनखे एक समान' का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया. लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले, सत्य की आराधना करने वाले और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा में उपयोग करने वाले सन्त थे।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment