ssnews सांदीपनी आई.टी.आई. की छात्रा राजेश्वरी का प्रदेश में प्रथम स्थान,,
स्वराज संदेश मस्तूरी - अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (AITT) में सांदीपनी प्राइवेट आई टी आई,पेण्ड्री (मस्तूरी) की छात्रा राजेस्वरी वस्त्रकार ने आई टी आई (कोपा) ट्रेड में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर समूचे एकेडमी को गौरवान्वित किया I परीक्षा में सभी व्यवसायों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 26 अक्टूबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोनी में तृतीय कौशल दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश चंद्र डेका, डायरेक्टर RDSDE,रायपुर द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में अन्य अतिथि ए .के. सोनी , उपसंचालक औद्योगिक संस्था बिलासपुर उपस्थित रहे l
सांदीपनी एकेडमी के चेयरमेन महेंद्र चौबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त आई टी आई विभाग को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं प्रशानिक अधिकारी श्री विनीत चौबे ने शिक्षकों एवं छात्रा को सम्मानित कर बधाई प्रेषित की |आई टी आई प्राचार्य सुनील प्रजापति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजेश्वरी को इस सफलता के लिए बधाई दी | आईटीआई के अन्य प्रशिक्षण अधिकारीयों हेमंत साहू, रघुवीर कोरी , तीरथ , यशपाल साहू,श्रीमति दीपा प्रजापति एवं प्रशांत साहू ने छात्रा को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment